मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : पूर्व सीएम ने कहा बलात्कारियों के साथ 2 साल पहले जो हुआ था वही फिर होना चाहिए
कर्नाटक के मैसूर में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मैसूर विश्वविद्यालय ने बड़ा एक्शन लिया है। इस घटना के बाद कुक्काराहल्ली झील परिसर में शाम 6 बजे के बाद प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सर्कुलर के तहत गंगोत्री कैंपस के अंदर शाम 6.30 बजे के बाद महिलाओं के अकेले घूमने पर भी रोक लगाई गई है। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से शाम 6 बजे से 9 बजे तक सुरक्षा अधिकारियों को परिसर में पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि बलात्कारियों के साथ ठीक वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा दो साल पहले हुआ था। उन्हें गोली मार दी गई थी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बलात्कारियों से निपटने के मामले में हैदराबाद पुलिस की कार्यशैली की वह प्रशंसा करते हैं। जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह सब सुधरने वाला नहीं है।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व कर्नाटक के मैसूर में एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रा मैसूर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।