अब मेघना नायडू बनेंगी ‘उमराव जान’

मेघना नायडूमुंबई| एक्ट्रेस मेघना नायडू टीवी सीरियल ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में हनान के रूप में नजर आने वाली हैं।

उनका कहना है कि इसमें उनकी भूमिका दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के ‘उमराव जान’ से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें; माइकल मिश्रा पंजाब में बैन लेकिन देश ने किया वेलकम

उन्होंने एक बयान में कहा, “इसकी कहानी और महत्वपूर्ण भूमिका के कारण मैंने इस धारावाहिक को चुना। यह टीवी पर दिखने वाले बाकी धारावाहिकों से बिल्कुल अलग है।”

यह भी पढ़ें; ‘तेरे बिन’ के एक्टर्स के बीच दिखी खास दोस्ती

मेघना नायडू की भूमिका

उन्होंने कहा, “मुझे जब हनान की भूमिका सुनाई गई, उसी क्षण मैं इसके लिए तैयार हो गई। इस धारावाहिक में हनान का लुक और व्यवहार रेखा की ‘उमराव जान’ से प्रेरित है। मैं हनान के भूमिका के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

यह भी पढ़ें; मदारी के बाद ‘मदारी 2’ के लिए तैयार इरफान

धारावाहिक में उनका किरदार अगले सप्ताह से प्रदर्शित होगा, जिसमें उन्हें परवेज (शावर अली) से प्यार हो जाता है। जो मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जीनत (उर्वशी शर्मा) के रिश्ते के लिए वह खतरा बन जाती हैं।

मेघना ने कहा, “पहली बार मैं इस तरह की भूमिका निभा रही हूं, जो साधारण और महत्वपूर्ण किरदार है।”

यह भी पढ़ें; सिंगर के बाद एक्टर बनेंगे जेन मलिक

हनान एक कामुक और मिलनसार महिला है। वह किसी का बुरा नहीं चाहती, लेकिन लोग उससे नाराज हो जाते हैं।

इस भूमिका के तैयारी के बारे में मेघना ने कहा, “मैंने इसके लिए भाषा, चाल-चलन, बोलने के अंदाज इत्यादि पर काफी मेहनत कर रही हूं।”

इसे अच्छे से समझने के लिए कई बार ‘उमराव जान’ देखी।

यह धारावाहिक जी टीवी पर प्रसारित होती है।

LIVE TV