‘तेरे बिन’ के एक्टर्स के बीच दिखी खास दोस्ती
मुंबई| ‘तेरे बिन’ धारावाहिक में एक साथ काम कर रहे गौरव खन्ना और शेफाली शर्मा के बीच लंच के दौरान काफी दोस्ती बढ़ती देखी गई।
यह भी पढ़ें; मदारी के बाद ‘मदारी 2’ के लिए तैयार इरफान
दरअसल, गौरव अपने फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं। इसलिए वह घर का बना खाना ही पसंद करते हैं।
लेकिन उनके कुक के ना होने की वजह से, उन्होंने बाहर ही खाना बनाने की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें; सिंगर के बाद एक्टर बनेंगे जेन मलिक
गौरव खन्ना और शेफाली शर्मा
ऐसे में शेफाली भी उनके साथ आई और दोनों ने एक साथ खाना खाया।
गौरव ने एक बयान में कहा, “शेफाली एक अच्छी कुक है और उसने सेट पर स्वादिष्ट खाना बनाया।
हम दोनों पंजाबी हैं, जिससे दोनों का टेस्ट काफी मिलता है। आजकल मैं अक्सर उसके लंचबॉक्स खा जाता हूं।”