
सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी अब मेकअप करने में किसी से पीछे नहीं हैं। आप जो भी पहनें अगर आपने सही मेकअप किया है तो आप पार्टी में चार-चांद लगा सकती हैं।
इसके साथ ही खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना जितना जरूरी होता है उतना ही स्किन को हेल्दी रखने के लिए उसे उतारना भी जरूरी है।
हम इस्तेमाल कर सकते हैं घरेलू चीजें। चीजें जो आपको नुकसान नहीं बल्कि आपको फायदा देगी। आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने के साथ उसे हेल्दी बनाएगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या हैं घरेलू चीजें जिससे आप अपना मेकअप उतार सकती हैं तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल आगे तक पढ़ना होगा।
दूध
दूध जितना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारी त्वचा के लिए भी अच्छा होता है। अगर आपका मेकअप ज्यादा है और दूध से नहीं निकल पा रहा है तो आप ऑलिव ऑयल या फिर बादाम तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा और शहद
एक साफ कपड़े में थोड़ा सा ऑर्गेनिक शहद डालें और उसके ऊपर बेकिंग सोडा छिड़कें। इससे अपना चेहरा साफ करें। बेकिंग सोडा और शहद का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन क्लींजर है साथ ही ये आपकी त्वचा को भी एक्सफोलिएट करता है।
छतरपुर: मोदी से भिड़ने की बजाए, मां को गाली दे रही है कांग्रेस- नरेंद्र मोदी
नारियल तेल
नारियल तेल के स्किन बेनेफिट्स से तो आप महरूम नहीं ही होंगी। मेकअप पर आप कोकोनट ऑयल अप्लाई करें, सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर कॉटनबॉल की मदद से सारा मेकअप उतार लें। अगर आप अपनी बॉडी को नरिश करना चाहते हो तो नहाने से 15 मिनट पहले पूरे शरीर में नारियल का तेल लगाएं और फिर नहा लें।
खीरे का जूस
बहुत से मेकअप रिमूवर में खीरे का जूस होता है ताकि वो आपके मेकअप को अच्छे से रिमूव कर आपको एक सॉफ्ट स्किन दे सके। तो अगर आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको चाहिए एक खीरा। खीरे को मिक्सर में पीस लें और जूस को अलग निकाल लें। इस जूस से अपना मेकअप उतार लें।
अचानक समुद्र में समा गया था यह शहर, 12 सौ साल बाद निकली थी विशालकाय मूर्ति
स्टीम
जी हां, आपने सही सुना। स्टीमिंग एक नैचुरल तरीका है मेकअप रिमूव करने का। गरम पानी के पास अपना मुंह रखें और चेहरे पर गर्म पानी की भाप लगने दें। भाप आपके चेहरे से सारा मेकअप हटा देगी।