मुलायम की छोटी बहू विधानसभा की जगह विधानपरिषद जा सकती हैं

aparna-yadav_landscape_1459151774 (1)एजेन्सी/समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव राजधानी के कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बजाय सीधे विधान परिषद में इंट्री ले सकती हैं।

विधान परिषद की पांच सीटें पहले से ही खाली हैं और एक सीट 7 अप्रैल को खाली हो रही है। अपर्णा लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ी हैं और अच्छी गायिका भी हैं। उन्हें समाजसेवा व कला संस्कृति के कोटे से उच्च सदन के लिए नामित किया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो अपर्णा को लखनऊ कैंट से सपा का प्रत्याशी का घोषित करने के बाद परिवार में अन्य विकल्पों पर भी चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि परिवार में अपर्णा को चुनाव लड़ाने के बजाय उच्च सदन में भेजने पर आमराय बन रही है।मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव तथा राम गोपाल यादव से इस संबंध में परामर्श करके अंतिम फैसला करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि अपर्णा मनोनीत कोटे से विधान परिषद के लिए फिट बैठती हैं इसलिए उनके  नाम की संस्तुति की जा सकती है।

कैंट विधानसभा क्षेत्र के समीकरण अपर्णा के चुनाव लड़ने के अनुकूल न होने की वजह से भी उन्हें विधान परिषद में भेजने के विकल्प पर विचार हो रहा है। गौरतलब कि 27 मार्च को अपर्णा को कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा का प्रत्याशी घोषित किया गया था।

LIVE TV