मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हुए हमले पर हेमा मालिनी ने बोले कड़े शब्द, कहा-शर्म कीजिए… !
कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. हर कोई अपनी जिम्मदेारियों को भलीभांति निभा रहा है. ऐसे में देशवासियों ने उन कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया जो दिन-रात अपनी जीन पर खेलकर कोरोना मरीजों को स्वस्थ बना रहे हैं. साथ ही उन पुलिसकर्मियों को भी सम्मान दिया जो देश की देखभाल कर रहे हैं. लेकिन अब मुरादाबाद से हाल ही में खबर आई थी कि एक इलाके में कोरोना वायरस की जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान कुछ डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। घटना के बाद यूपी सरकार ने हमला करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर किया. इस घटना की पूरे देश में निंदा हुई. इससे बॉलीवुड भी पीछे नहीं है.
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर हमला करने वालों की निंदा की है। शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोविड-19 संकट से हम देर-सबेर उबर ही जाएंगे। भयावह यह है कि डॉक्टरों और नर्सों पर वह लोग हमले कर रहे हैं, जिन्हें वह बचाने की कोशिश कर रहे हैं। डर से नफरत पैदा होती है, और नफरत से और ज्यादा नफरत। मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं नफरत की जगह मानवीयता को लेने दें और अपने नायकों को सलाम करें…’
The scourge of Covid-19 we will overcome sooner or later. What is appalling is that doctors and nurses are being attacked by the very people they are trying to save #STOPTHISNOW.Fear begets hate.Hate begets more hate.I beg you lets replace hate with humaneness n salute our HEROS
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 17, 2020
वहीं शबाना आजमी से पहले अभिनेत्री हेमा मालिनी ने डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में हेमा मालिनी ने हमला करने वालों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘लॉकडाउन 2 के बाद भी कुछ लोग ऐसी शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं। मुरादाबाद में कुछ लोगों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया। चिकित्साकर्मियों पर पत्थर बरसाए। शर्म कीजिए…, थोड़ी इंसानियत जिंदा रखिए।
हेमा मालिनी वीडियो में आगे कहा, ‘कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर विषम परिस्थिति में हमारी हिफाजत कर रहे हैं। चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले इन कायरों को कड़ा सबक सिखाना चाहिए।’ हेमा मालिनी ने कहा कि, ‘याद रखिए, कोरोना वॉरियर्स हैं तो जिंदगी है। मैं प्रशासन से चिकित्साकर्मियों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती हूं।’
#WATCH "2 days ago, some people attacked an ambulance- kuch sharam kariye! Ppl who're attacking doctors, healthcare workers,policemen,media persons,should be punished.Appeal to admin to take strict action against such people.#CoronaWarriors hain toh zindagi hai!"BJP's Hema Malini pic.twitter.com/8gMxBE08g2
— ANI (@ANI) April 18, 2020
सोशल मीडिया पर शबाना आजमी का ट्वीट और हेमा मालिनी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स और इन दोनों अभिनेत्रियों के फैंस कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि मुरादाबाद के हॉटस्पॉट इलाके नवाबपुरा में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सात महिलाएं शामिल हैं।