मुफ्त का मिलता है, जो मिले वो खाओ, नहीं तो…स्कूल प्रशासन , जाने पूरा मामला…

उत्तर प्रदेश में मिट डे मील को लेकर कई खबरे सामने आई हैं। देखा जाये तो हॉस्टल में भी देने वाला खाना भी अच्छा नहीं होता हैं। देखा जाये तो छात्रों के हमेशा से यही शिकायत रही हैं की छात्रवास का खाना काफी बेस्वाद रहता हैं। जब छात्र इस पर प्रशासन से शिकायत करते हैं तो कोई इनकी सुनवाई नहीं होती हैं।

 

 

ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जिसमें कहा गया हैं की मुफ्त का मिलता है, जो मिले वो खाओं, नहीं तो.., ज्यादा बढ़िया खाना है तो घर पर जाओ.. आदि बातें महराजगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को सुनाई गईं। छात्रों को यह बात इसलिए सुननी पड़ी की भोजन की गुणवत्ता को खराब बताकर हंगामा कर दिया था। स्कूल प्रशासन की व्यंगात्मक बातों को छात्रों ने ही बयां किया। स्कूल प्रशासन ने छात्रों को समझाने के बजाय, अपनी खामियों को छिपाने के लिए छात्रों पर ही व्यंग बाण छोड़ दिया। इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया।

सभी भाजपा नेताओं ने नम आंखों के साथ स्वर्गीय अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों ने गुरूवार रात में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि खराब खाना परोसा गया, जिससे छात्र नाराज हो गए। गुस्साए छात्रों ने स्कूल परिसर में आग जलाकर हंगामा किया। छात्रों के आक्रोश को बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद घंटे भर हुई बातचीत के बाद छात्र शांत हुए। रात में करीब 9 बजे के बाद छात्र भोजन के लिए मेस में गए।

वहां परोसे गए भोजन में कंकड मिला। साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। छात्रों की मानें तो भोजन में खराब सामग्री का प्रयोग किया गया था। जिससे स्वाद ठीक नहीं लग रहा था। मेस में भोजन खराब होने की शिकायत हुई तो खरी-खोटी सुनाई गई। स्कूल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छात्रों ने परिसर में आग जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह देखकर स्कूल प्रशसन को पसीना आने लगा।

दरअसल तुंरत डायल 100 पुलिस को बुलाया गया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। छात्रों को समझाने के क्रम शुरू हुआ। रात के करीब 12.45 बजे से काफी समझाने के बाद छात्रों का गुस्सा ठंडा हुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 छात्रावास में 437 छात्र रहते हैं। छात्रों ने बताया कि चावल ठीक ढंग से पके नहीं था। भोजन में लाल मिर्च का प्रयोग ज्यादा होता है। भोजन ठीक से नहीं मिलने के कारण सेहत ठीक नहीं रहती है।

जहां भोजनालय प्रभारी पीके तिवारी ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बेहतर भोजन देने का प्रयास किया जाता है। छात्रों ने बेवजह हंगामा कर दिया। सदर कोतवाल सर्वेश सिंह ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया। स्कूल परिसर में माहौल शांत है।

 

 

 

LIVE TV