
नई दिल्ली। राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई की नज़रे टेढ़ी होने से भाजपा के खिलाफ महागठबंधन में तेजी दिखाई दे रही है। जदयू, कांग्रेस और राजद के साथ अन्य विपक्षी दलों में भी हलचल बनी हुई है। दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके भविष्य का फैसला करना है। सभी की निगाहें उनके फैसले पर टिकी हुई हैं। ऐसे में आरजेडी और जेडीयू में अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है और आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।
युद्ध की तैयारी के बीच दहाड़ा भारत, वापस नहीं खींचेंगे कदम, डटकर देंगे जवाब
बता दें 10 जुलाई, सोमवार की सुबह 10 बजे आरजेडी सुप्रीमो ने अपने आवास पर पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में लालू अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी पार्टी की बैठक राजद की मीटिंग के ठीक बाद बैठक बुलाई है। जेडीयू की बैठक में सांसदों और विधायकों के साथ जिला प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
मंगलवार को 11:30 बजे होने वाली बैठक में विधायकों के साथ विधानपरिषद सदस्य भी शामिल होंगे। जेडीयू की बैठक में महागठबंधन को लेकर आगे की रणनीति पर विचार होगा।
जीएसटी लगा रहा करोड़ों का चूना, सिर पकड़ कर रो रहे खातेदार!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर प्रवास के बाद रविवार को पटना पहुंच गए हैं। उनके राजगीर प्रवास के दौरान पटना में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
माना जा रहा है कि आरजेडी की बैठक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति आस्था दिखाने के लिए बुलाई गई है। इसके बाद 11 जुलाई को जनता दल यू ने भी अपने सभी राज्य, जिला और प्रखंड स्तरीय नेताओं की बैठक बुलाई है। हांलाकि यह कार्यक्रम पहले से ही तय था।
गौरतलब है कि आरजेडी विधायक दल के नेता इस वक्त तेजस्वी यादव है और उनके ही खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है और ऐसे में महागठबंधन सरकार को बचाने के लिए लालू के ऊपर इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वह खुद तेजस्वी यादव को अपना इस्तीफा देने को कहें।
इसके बाद विरोधियों को भी चुप किया जा सकेगा और महागठबंधन सरकार भी सुचारु रुप से चलती रहेगी।
अगर लालू तेजस्वी का इस्तीफा करवाते हैं तो ऐसे में अगला उप मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भी नामों का कयास लगाया जा रहा है।
ख़बरों की माने तो लालू अपने बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को उप मुख्यमंत्री बना सकते हैं या फिर सरकार में आरजेडी कोटे से वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
देखें वीडियो :-
https://youtu.be/bgjh-GG2G7Q