
कानपुर में एटीएस की गिरफ्त में आया शाहिद जमाल सिविल लाइन इलाके के पैराडाइज अपार्टमेंट में अपने बेडरूम में ही अवैध एक्सचेंज चलाता था। एटीएस की टीम के द्वारा बीएसएनएल, दूरसंचार विभाग, जियो के अधिकारियों के साथ चौथी मंजिल पर पहुंची तो बेडरूम की अलमारी में चालू हालत में 4 सिमबॉक्स मशीन मिलीं। इसी के साथ वहां पर तमाम अन्य उपकरण भी मौजूद थे। टीम ने शाहिद और असद के ठिकानों से 4059 सिम बरामद किए हैं। बरामद किए गए सिम एयरटेल औऱ बीएसएनएल के हैं।

पूछताछ के दौरान शाहिद ने जाजमऊ के केडीए कॉलोनी में किराए के कमरे में अवैध एक्सचेंज चलाने की बात को कबूल किया। उसने बताया कि कमरे को किराए पर लिया गया था। यहां पर टीम को चार सिमबॉक्स चालू हालत में बरामद हुए। एटीएस की टीम को बताया गया कि असद भी अपने घर पर एक्सचेंज चलाता है। जानकारी मिलने के बाद असद के सीसामऊ स्थित जरीब चौकी में नवाब साहब के हाता में भी छापेमारी की गई। यहां से भी चार सिमबॉक्स चालू हालत में मिले। पूछताछ में पता लगा कि सिमबॉक्स और अन्य उपकरण मुंबई से साथी नाजिम खां के द्वारा कोरियर से भेजे जाते थे। नाजिम के द्वारा उसे एक लैपटॉप भी भेजा गया था। उसे एनीडेस्क रिमेट एप्लीकेशन के जरिए चालू किया गया। नाजिम के द्वारा ही सारे सिमकार्ड का रिचार्ज किया जाता था।