मुंबई| ‘द मार्वेलस मिसेज मैसल’ की चर्चित अभिनेत्री रेचन ब्रोसनाहन को ‘मीटू मूवमेंट’ से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है और उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इसे अभी और भी लंबा सफर तय करना है।
‘मीटू मूवमेंट’ से दुनिया में आए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर ब्रोसनाहन ने आईएएनस से कहा, “अभी और भी बहुत बदलाव आना बाकी है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमें अभी भी देश और दुनिया में उद्योग पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने का इंतजार है, लेकिन यह बहुत जल्द है। लोग सही दिशा में कदम उठा रहे हैं।”
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध ‘द मार्वेलस मिसेज मैसल’ 1950 के दशक के मैनहट्टन की पृष्ठभूमि पर निर्मित है। इसका दूसरा सीजन 5 दिसंबर को प्रसारित हुआ था।
ब्रोसनाहन का कहना है कि ‘मीटू मूवमेंट’ की वजह से शो में होने वाली बातचीत प्रासंगिक लगती है।