सामने आया ‘मिर्जिया’ का इश्कवाला लव
मुंबई : राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म मिर्जिया का एक और पोस्टर रिलीज़ हो गया है.
इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और शबाना आज़मी की भतीजी सैयामी खेर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.
यह पोस्टर एक्टर्स के दोनों किरदारों को दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें; बड़े पर्दे से खफा शबाना, टीवी पर मारेंगी एंट्री
इस पोस्टर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं.
हर्षवर्धन और सोनम कपूर ने पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें; ऋषि कपूर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
मिर्जिया का म्यूजिक लांच
कुछ दिनों पहले इस फिल्म का म्यूजिक लांच हुआ था.
जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार्स नजर आए थें.
इस फंक्शन में अनिल कपूर सोनम कपूर शबाना आज़मी और श्री देवी जैसे सितारों ने शिरकत की थी.
Love this poster! Perfectly captures the essence of the film… #Mirzya #Oct7 pic.twitter.com/kqoeezfBrQ
— Harshvardhan Kapoor (@HarshKapoor_) September 15, 2016
यह फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
इससे पहले इस फिल्म मिर्जिया के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई थी और अब इस फिल्म के गाने को सभी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले भी कई पोस्टर रिलीज़ हो चुके हैं.
उन पोस्टर्स में हर्षवर्धन और सैयामी प्यार में डूबे नजर आ रहे थे.
यह मिर्जिया साहिबान की लव स्टोरी पर बेस्ड है.