ऋषि कपूर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
मुंबई :एक्टर ऋषि कपूर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं.
वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं.
ऋषि किसी न किसी पर कटाक्ष करते ही रहते हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी.
ऋषि का एक वीडियो वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें; हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लड़की से प्यार कर तोड़ी हदें, लेकिन अब हो रहा अफसोस
मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान ऋषि कपूर ने एक पत्रकार को जोरदार तमाचा मार दिया, जिसके बाद से ही वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल ऋषि अपने देते रणबीर और भाई रणधीर कपूर के साथ गणेश विसर्जन करने गए थे और वहीं किसी बात पर भड़क गए.
नाराज ऋषि ने इसी दौरान एक पत्रकार को थप्पड़ मार दिया.
#WATCH: Bollywood stars Rishi Kapoor and Randhir Kapoor push media persons at #GaneshVisarjan in Mumbai pic.twitter.com/sXSUf7A7nF
— ANI (@ANI_news) September 15, 2016
यह मामला रिकॉर्ड कर लिया गया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
ऋषि अपने पूरे परिवार के साथ गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे.
सड़क पर भीड़-भाड़ होने की वजह से काफी धक्का-मुक्की हो रही थी.
इस भीड़ में दोनों भाइयों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने पत्रकारों से मार-पीट की.
खबरों के मुताबिक ऋषि कपूर और उनके भाई ने पत्रकारों से माफ़ी मांग ली है.
वीडियो साभार ANI