
देश की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नयी और बेहद सस्ती एमपीवी XL6 को लांच कर दिया है. 7 सीटर कारों में ये मारुती सुजुकी की ertiga से तो महंगी है लेकिन सुविधाओं में सभी को काफी पीछे छोडती नजर आ रही है.
इसकी एक्स-शो रूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है। सुजुकी के 5th जनरेशन HEARTECT प्लेटफार्म पर बेस्ड है नई XL6. कंपनी इसे अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचेगी।

जानिए किस वैरिएंट की कितनी होगी कीमत-
XL6 Zeta MT: 9.79 लाख रुपये
XL6 Zeta AT: 10.89 लाख रुपये
XL6 Alpha MT10.36 लाख रुपये
XL6 Alpha AT11.46 लाख रुपये
XL6 Zeta AT: 10.89 लाख रुपये
XL6 Alpha MT10.36 लाख रुपये
XL6 Alpha AT11.46 लाख रुपये
इंजन:1462cc
पावर: 77kw@6000rpm
टॉर्क: 138Nm@4400rpm
गियर: 5 स्पीड MT/4 स्पीड AMT
पावर: 77kw@6000rpm
टॉर्क: 138Nm@4400rpm
गियर: 5 स्पीड MT/4 स्पीड AMT
गूगल ने इन सभी टेलीकॉम कंपनियों की सेवाएं की बंद , वजह हैं बेहद गंभीर…
लम्बाई: 4445mm
चौड़ाई: 1775mm
उंचाई:1700mm
व्हीलबेस: 2740mm
चौड़ाई: 1775mm
उंचाई:1700mm
व्हीलबेस: 2740mm
मारुति सुजुकी ने नई XL6 में सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा है इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स (EBD), सीट बेल्ट, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, ड्यूल एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं