
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी नई क्रॉस्ओवर कार को बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है। मारुति की इस कार का नाम है ‘इग्निस’। इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान मारुति ने इस कार की पहली झलक दुनिया के सामने लाई थी। इस कार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस कार की लम्बाई 3,700 एमएम, चौड़ाई 1660 एमएम और ऊंचाई 1595 एमएम है। वहीं कार का व्हीलबेस 2,435 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम का है और यह काफी स्पेसियस भी है। मारुति सुजुकी की जल्द लॉन्च होने वाली इस क्रॉसओवर कार की केबिन को नया लुक दिया गया है जो मारुति स्विफ्ट और बलेनो से काफी अलग होगा।
बता दें कि इस कार में 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक यूनिट से लैस किया जाएगा। बाद में इस कार को डीज़ल इंजन के विकल्प में भी लाया जाएगा। मारुति अपनी इस नई क्रॉस्ओवर से अपनी ही मौजूदा कार बलेनो को टक्कर देगी। अगर कीमत की बात करें तो अनुमानन पांच से सात लाख के बीच में होगी। इस कार की मदद से मारुति क्रॉस्ओवर कार के मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करना चाहती है। हुंडई आई-20 से इस कार सीधा मुकाबला होगा।