
REPORT-VINEET TIWARI/HAMIRPUR
यूपी के हमीरपुर जिले के आज फिर परिवारिक कलह की वजह से एक परिवार जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है,जहां पति और पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद में पत्नी ने पहले मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली.
उसको बचाने के चक्कर मे पति भी गंभीर रूप से झुलस गया. शोर सुनकर स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से झुलसे पति पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया है.
मामला हमीरपुर सदर कोतवाली के चंदुलीतीर गांव का है जहां रहने वाले रामसिंह की पत्नी आरती कुछ दिनों से मानसिक बीमार थी,खुद में अपनी मारी मा की आत्मा का हवाला देकर वो उलूल जुलूल हरकते करती रहती थी.
इसी बात को लेकर जब पति ने उसे डांटा तो उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली, पत्नी को जलता देख कर पति उसे बचाने पहुचा लेकीन वो भी गंभीर रूप से झुलस गया.
फर्रुखाबाद में वर्दी के रौब में दरोगा ने की युवक की जमकर पिटाई, फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप
जिनको स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदत से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उनकी नाजुक हालत के चलते कानपुर रिफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुचे. जहां उन्होंने पति पत्नी की हालत देखते हुये पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही साथ इस वारदात की वजह घरेलू कलह मान रहे है.