
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने पार्टी में चल रहें घमासान को लेकर आज खुलकर अपने दिल की बात मीडिया के सामने रखी। बेहद भावुक नजर आ रहे अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चोट बाहर के लोगों से नहीं मिलती,अपनों से मिलती है। इस दौरान उनके साथ शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : जुल्म की इंतेहा, गैरकानूनी ढ़ंग से हुआ 800 लड़कियों का खतना, 12 गिरफ्तार
अमर ने कहा कि वह चाहते हैं कि पिता-पुत्र में सहमति बने, मुलायम सिंह यादव अकेले और बेहैसियत हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अंसारी बंधु भी अखिलेश के खेमे में आकर बेदाग हो गए,हम अखिलेश यादव की तरक्की में बाधक नही बनेंगे।
यह भी पढ़े : ये है सोने का सुल्तान, शान-ओ-शौकत देख भूल जाओगे सोना
उन्होंने रामगोपाल यादव का नाम लेते हुए कहा कि एक बड़े नेता मुझे बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं, उनका कहना है कि शिवपाल यादव के दागियों ने अखिलेश यादव को समर्थन दिया है।
इससे पहले अमर सिंह ने मुलायम सिंह से मुलाकात की। अमर और मुलायम की मुलाकात के बाद अमर सिंह के इस्तीफे की चर्चा भी तेज हो गई। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है।