बिहार चुनाव 2025: CEC ज्ञानेश कुमार बोले- ‘सभी दल समान, हिंसा पर जीरो टॉलरेंस’; कानपुर में माथुर वैश्य सम्मान समारोह में दिलाया पारदर्शिता का भरोसा

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त संदेश दिया है। कानपुर के आर्य नगर स्थित स्पोर्ट्स हब में माथुर वैश्य समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग के लिए कोई सत्ता पक्ष या विपक्ष नहीं है। सभी राजनीतिक दल समान हैं। हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है और कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव के इस उत्सव में जरूर भाग लें और शांतिपूर्वक मतदान करें।

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हर दल अपने तरीके से चुनाव लड़ रहा है और मतदाताओं से अपील कर रहा है, लेकिन आयोग का उद्देश्य पारदर्शी, शांतिपूर्ण और विश्व के लिए मिसाल बनने वाला चुनाव कराना है।

उन्होंने कहा “हम चाहते हैं कि आम मतदाता बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से वोट डाले। बिहार के चुनाव न सिर्फ पारदर्शिता, बल्कि दक्षता, सादगी और उत्सवपूर्ण माहौल का उदाहरण बनेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंसा की किसी भी कार्रवाई पर तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी।

LIVE TV