ये है सोने का सुल्तान, शान-ओ-शौकत देख भूल जाओगे सोना

ब्रुनेई के सुल्तानब्रुनेई| सोने की चमक से पूरी दुनिया वाकिफ है. सभी चाहते हैं कि उनके पास सोने से बने हुए बर्तन और ज्वेलरी हो. कुछ लोगों के पास पैसा तो खूब होता है लेकिन वो इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते या यूँ कहें कि शान-ओ-शौकत को बढ़ा नहीं पाते. लेकिन दुनिया के इस रईस शख्स के पास सोने की भरमार है. ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया दुनिया के अमीर सुल्तानों में से एक हैं. इनके पास लगभग 1363 अरब रुपए की दौलत है.

ब्रुनेई के सुल्तान की दौलत की कीमत

हसनल सुल्तान होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. इस दौलत को जगजाहिर करने का टैलेंट सिर्फ इन्हीं के पास है.

सुल्तान हसनल का महल सोने से बना हुआ है. उनकी शानदार सवारी के लिए 7000 गाड़ियों का काफिला है और प्राइवेट सोने का प्लेन भी है. सुल्तान के आलीशान पैलेस, लग्जरी कारों का कलेक्शन और प्राइवेट जेट दुनियाभर में मशहूर हैं. इसके अलावा सुल्तान के पास कई बेशकीमती चीजें हैं. जिनकी कीमत जानकर कोई भी दंग रह जाए.

ब्रुनेई के सुल्तान

सुल्तान का सोने का महल 2387 करोड़ रुपए का है. इस महल का नाम इस्ताना नुरुल इमान है. यह 20 लाख वर्गफीट एरिया में बना हुआ है, जिसमें 1788 कमरे हैं. इस पैलेस के डोम (गुम्बद) को 22 कैरेट सोने से बनाया गया है. इस आलिशान महल में 257 बाथरूम हैं.

इस महल को बीजिंग के फॉरबिडेन सिटी के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पैलेस माना जाता है.

ब्रुनेई के सुल्तान

इस महल में 110 कारों का गैरेज,  200 घोड़ों के लिए अस्तबल और 5 स्विमिंग पूल हैं.

सुल्तान के पास 7000 लग्जरी कार हैं, जिनकी कीमत 341 अरब रुपए आंकी गई है. इस कलेक्शन में 600 रॉल्स रॉयस, 300 फेरारी, 134 कोएनिगेग्स, 11 मैक्लैरेन एफ1एस, 6 पोर्शे 962 एमएस और कई जगुआर शामिल हैं.

ब्रुनेई के सुल्तान

सुल्तान का अपना प्राइवेट जेट बोइंग 747-400, बोइंग 767-200 और एयरबस ए340-200 है. ये प्राइवेट जेट किसी होटल से कम नहीं हैं. जेट में लिविंग रूम से लेकर कई बेड रूम मौजूद हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, 2008 में हसनल की दौलत 1363 अरब रुपए थी. उसके बाद साल 2009 में उनकी दौलत में कोई खास फर्क नहीं आया.

इसकी वजह ब्रुनेई की रूढ़िवादी इकोनॉमिक पॉलिसी को माना गया.

ब्रुनेई के सुल्तान साल 1980 तक वर्ल्ड के सबसे रईस शख्स थे. लेकिन साल 1990 में ये टाइटल अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स के नाम हो गया.

LIVE TV