महिला सशक्तीकरण को राज्यमंत्री ने विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया ये काम

रिपोर्टर- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह अपनी विधानसभा सरोजिनी नगर में महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम के अंतर्गत पहलीबार 500 विधवा महिलाओं का चयन कर उनको स्वावलंबी बनाने के लिए सौ – सौ महिलाओं की संख्या में समूह बनाकर उनको सिलाई की ट्रेनिंग लुंबा फाउंडेशन की मदद से दिलवाएंगी ।

उसके बाद उन महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण की जाएगी जिससे कि वह महिलाएं स्वावलंबी बन सकें इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीप जलाकर शुरुआत की और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधवा महिलाओं का समाज मे अपना जीवन ब्यतीत करना दुश्वार होता है । लेकिन इस तरह के कार्यक्रम से विधवा महिलाओं को बल मिलेगा और वह अपने पैरों पर खड़ी होंगी जिससे कि समाज में उनका स्थान तय होगा।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने अपने उद्बोधन बताया कि लुंबा फाउंडेशन के रजत कपूर से उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान वाराणसी मे हुई तभी रजत कपूर ने बताया था कि प्रधानमंत्री द्वारा महिला शशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक 5000 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी हैं।

जिससे कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी विधानसभा सरोजनी नगर में 500 विधवा महिलाओं का चयन किया है उनको 50- 50 के ग्रुप में रखकर ट्रेनिंग दिलवाने का कार्य लुंबा फाउंडेशन के द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

बैंकिंग क्षेत्र में परेशानियों को लेकर की गई एम्पलाइज यूनियन प्रेस वार्ता

उसके पश्चात सभी महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा ।जिससे कि वह महिला सशक्त बने और यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा हमारा उद्देश्य कि हम पूरी सरोजनीनगर विधानसभा की सभी विधवा महिलाओं को सशक्त कर पाए।

LIVE TV