महाराष्ट्र चुनाव के बाद चली जाएगी योगी की कुर्सी ❗ केजरीवाल के बाद अखिलेश की भी भविष्यवाणी …
कुंदरकी में एक चुनावी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है, क्योंकि दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी बचेगी ही नहीं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक भविष्यवाणी की है. कुंदरकी में सोमवार को चुनावी रैली संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम योगी की कुर्सी छीन ली जाएगी. सपा प्रमुख ने कहा कि आजकल सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है, क्योंकि दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी भी कुर्सी बचेगी नहीं.
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कि ये दिल्ली गए थे और चाहते थे कि अपना कुछ बनवा लें, लेकिन अपना कुछ न बना पाएं, सब कार्यवाहक चल रहा है, ये कानून व्यवस्था की बहुत दुहाई देते हैं लेकिन इनका सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी अभी तक कार्यवाहक है, और परमानेंट नहीं हो पाया. दिल्ली वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब कुर्सी छीन लें. इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम योगी को लेकर इसी तरह की टिप्पड़ी की थी ,उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के दो महीने के भीतर योगी आदित्यनाथ को यूपी के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा. लेकिन फ़िलहाल कुछ ऐसा नहीं हुआ था ,देखने वाली बात होगी अखिलेश के दावों में कितनी सच्चाई है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा, मैं आपको भरोसा दिला रहा हूं कि महाराष्ट्र में बीजेपी बुरी तरह हारेगी और यूपी में कुर्सी भी छीन ली जाएगी ,पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम योगी कुर्सी तभी चली गई होती, जब इन्हें लगा कि नजूल की जमीन मुसलमान भाईयों की जमीन है. जब सब विधायक इकट्ठे हुए और कहा कि कुर्सी छीन लेंगे. तब वह डर गए और कानून को वापस ले लिया. PDA को लेकर सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सीएम को अंग्रेजी नहीं आती है, उनसे पूछना चाहिए कि PDA में H कहां से आ गया, असल में PDA से इनके पेट में दर्द है.