महानगरपालिका ने लाइट बिल न भरने से, लातुर शहर का पानी बंद
REPOTER-GAJANAND DUBEY
लातुर शहर को पानी का वितरण मांजरा डैम होता है, जहाँसे इलेक्ट्रिक पंप से पानी खींचकर पाइपलाइन के जरिये पानी के टंकियों में और आगे टंकियों से पूरे शहर में वितरित किया जाता है। लेकिन उसी इलेक्ट्रिक पंप का पिछले 6 महीने का 1 कोटि 25 लाख का लाइट बिल महानगर पालिका की औऱ से भरना बाकी है , इसी वजह से स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड ने इलेक्ट्रिक पंप का लाइट कनेक्शन बंद कर दिया है। जिसकी वज़ह से पूरे शहर का पानी वितरण 15 दिनों से बंद हो गया है।
महानगरपालिका ने नल के पानी का बिल लकभग शहर के सभी लोगों से वसूला है, फिर भी पालिका की औऱ से लाइट बिल न भरने से अब सवाल खड़े हो रहे है। पहिलेसेही शहर के लोगों को अकाल के वज़ह पानी के लिए जूंच ना पड़ रहा है ऐसे में पानी न मिलने से सबके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।