मप्र में कन्हैया और जिग्नेश पर स्याही फेंकी, 40 गिरफ्तार
ग्वालियर| संविधान बचाओ यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हिंदूसेना के विरोध का सामना करना पड़ा, एक कार्यकर्ता ने उनकी ओर स्याही फेंकी।
पुलिस ने विरोध करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय चेम्बर ऑफ कॉर्मस के भवन में सोमवार की दोपहर को संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अयक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे। इन दोनों के ग्वालियर दौरे के विरोध का हिंदू सेना ने पहले ही ऐलान कर दिया था।
पूर्व घोषित विरोध के तहत हिंदूसेना के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की, इस बीच एक कार्यकर्ता ने उनकी ओर स्याही फेंकी। वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने मुकेश पाल नाम के युवक को दबोच लिया। बाद में मुकेश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मुकेश का कहना है कि वह भारत माता के गद्दारों को सबक सिखाने आया था।
डोभाल, सीवीसी पर जांच में हस्तक्षेप का आरोप, कांग्रेस का मोदी पर हमला
इंदरगंज थाने के प्रभारी एस के जामरा ने आईएनएस को बताया कि पुलिस ने विरोध कर रहे हिंदूसेना के 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।