
कालागढ़. जिला पौड़ी के कालागढ़ में अक्सर वन्य जीव अपना पेट भरने के लिए दूसरे वन्यजीवों का शिकार करते रहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ वन विभाग की लक्कड़ घाट वीट अंतर्गत रामगंगा पुल के नीचे जंहा पानी पीने आए चीतल को एक मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया और कुछ ही देर में उसे नदी में लेकर गायब हो गया।

वहीं इस पूरे हादसे को पुल पर घूमने आए लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। खबरों के मुताबिक, उप प्रभागीय वनाधिकारी का कहना है कि एक मगरमच्छ ने पानी पीने आए चीतल को अपना शिकार बनाया है।