
Report: UMA/MAU
मऊ जिले में बसपा नेता व नगर पालिका चेयरमैन तैय्यब पालिकी के उपर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष और उनके लोगों ने जानलेवा हमला किया है। जिसमें चेयरमैन की जमकर पिटाई की गयी है। साथ ही चेयरमैन के कुछ लोगों को गंभीर चोटे भी आयी है।
बताते चले कि नगर पालिका के चेयरमैन व बसपा के वरिष्ठ नेता तैय्यब पालकी अपने घर को जा रहे थे कि तभी नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार के पास ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने अपने 10 समर्थकों संग घेर लिया। हाथ मे डन्डा, तमंचा, चाकू आदि हथियार से लैस लोगों ने चेयरमैन के उपर हमला कर दिया।
चेयरमैन अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे और हथियार से लैस लोग उनको पीटते रहे। इस दौंरान चेयरमैन के समर्थकों को भी गंभीर चोटे आयी। इस बीच बजार वासियों के आगे आने पर हमलावर फरार हो गये। इसके बाद चेयरमैन पालकी नगर कोतवाली पहुचे। जहां पर उनके पीछे सैकङों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीङ कोतवाली पहुच गयी।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली के गेट को बंद किया गया। साथ ही भीङ को हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्य़वाही करने का आश्वासन दे कर मामला शान्त कराया गया।
नो एंट्री में जाना ऑटो चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने लगे जबरदस्त पिटाई, वीडियो वायरल
घटना की जानकारी मिलते ही मौंके पर पहुचें सिटी मजिस्ट्रेट एस के सचान ने बताया कि नगर पालिका के चेयरमैन के उपर हमला किया गया है। उनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
मकसूद और उनके साथियों पर हमलें का आरोप लगाया गया है। बताया है कि उन लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस से करने पर हमले की घटना को अंजाम दिया गया है। मामलें में उचित कार्य़वाही करने के लिए पुलिस टीमें लग गयी है।