नो एंट्री में जाना ऑटो चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने लगाई जबरदस्त पिटाई, वीडियो वायरल

Report:- Amit Bhargava/Mathura

घटना गोवर्धन थाना इलाके के अन्योर पोईन्ट की है, जहां नो एंट्री में ऑटो चालक को ऑटो ले जाना पड़ा महंगा पड़ा, बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अपनी बहन के घर आञोर  जा रहा था,  पुलिसकर्मियों से अनुरोध कर रहा था कि वहां से उसे निकलने दिया जाए.

लेकिन पुलिसकर्मी अपनी बात डटे  रहे, जिसके बाद पुलिसकर्मीयो ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर डाली ,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.

ऑटो चालक की पिटाई

इतना ही नहीं बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों द्वारा  युवक की पिटाई के बाद उसे हथकड़ी डाल कर थाने ले जाया गया ,और थाने में भी ऑटो चालक की जमकर पिटाई की.

गोवर्धन सीओ विजय शंकर मिश्र पूरे मामले को दबाने में जुटे हुए हैं ,जिस तरीके से पुलिसकर्मियों की गुंडई सामने आई है ,लोगों की जुबां पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

मथुरा में ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर में आज मनाई जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

बीच रोड पर डालकर जिस तरह पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई की ,और उसके बाद हथकड़ी डाल कर उसे थाने ले गए ,और थाने में भी उसको जमकर पीटा. इससे साफ़ तौर पर देखा जा रहा है ,कि मथुरा पुलिस की गुंडई रुकने का नाम नहीं ले रही .

LIVE TV