मंगल ग्रह के एलन मस्क के सपने को झटका!, जानिए शोलों में बदला रॉकेट फिर भी क्यों बताया गया शानदार टेस्ट

अमेरिका के मशहूर उद्योगपति और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क के मंगल ग्रह पर जाने के सपने को फिलहाल बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट बुधवार को शोलों में तब्दील हो गया। टेक्सास के तट पर टेस्ट लॉन्च के दौरान हुए विस्फोट के बाद यह शोलों में बदला।

ज्ञात हो कि कंपनी को इस शक्तिशाली रॉकेट से उम्मीद थी की यह भविष्य में उसे मंगल ग्रह तक ले जाएगा। हालांकि इस विस्फोट के बाद भी स्पेसएक्स ने इसे शानदार टेस्ट बनाया। इसी के साथ पूरी टीम को बधाई दी गयी। एलन मस्क ने इस उड़ान के कुछ ही देर बाद ट्वीट कर कहा था, मंगल ग्रह हम आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि रॉकेट बहुत तेजी से लैंड कर रहा है। इसके चलते इसमें विस्फोट हो गया। हालांकि उन्होंने इसके बाद इस रॉकेट के सफल हिस्से को याद किया। उन्होंने कहा कि स्टारशिप रॉकेट ने टेकऑफ के दौरान अपनी स्थिति को बदला और लैंडिंग के लिए ठीक-ठीक प्रक्षेपण पथ में आ गया था।

इसके बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया कि हमने वह आंकड़े हासिल कर लिए जिसकी हमें जरूरत थी। स्पेसएक्स टीम को बधाई। बता दें कि इस रॉकेट के परीक्षण को पहले भी कई बार टाला गया था। एलन मस्क प्रकाश की गति से चलने वाला रॉकेट बनाना चाहते हैं जिसे मंगल ग्रह पर भेजा जा सके।

LIVE TV