भिखारी कहें या उद्योगपति क्योंकि ये तो हैं लखपति
“भिखारी कहें या उद्योगपति क्योंकि ये तो हैं लखपति,”जी हाँ, यह घटना दुबई शहर की है।यहाँ पर दुबई नगरपालिका, अमीरात पुलिस के साथ मिलकर भिक्षावृति पर पूर्णता रोक लगाने के लिए,भिखारियों को पकड़ने के लिये अभियान चला रही है।एक भिखारी ऐसा पकड़ा गया,जिसकी मासिक आय 270,000 दिरहम अर्थात लगभग 50 लाख रुपये है,यकीन नही होता ना,मगर ये सच है,क्योंकि यह जानकारी दुबई नगरपालिका के मार्केटिंग सेक्शन के प्रमुख फैज़ल अलवादियाबि ने दी।अब तक कुल 59 भिखारी गिरफ्तार हो चुके हैं।एक भिखारी की लगभग औसत मासिक आय 73500 डॉलर पायी गई।सबसे ज्यादा आय जुमे की नमाज़ के दिन होती है।भिखारियों के पास से टूरिस्ट वीज़ा, व्यापार वीज़ा मिले हैं।