मुंबई। अभिनेत्री दृष्टि धामी ने बताया कि आगामी टेलीविजन धारवाहिक ‘परदेस में है मेरा दिल’ के एक सीक्वेंस में कान की भारी बालियां पहनने के बाद अचानक उनके दाहिने कान से खून बहने लगा। दृष्टि टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के शो में अभिनेताॉअर्जुन बिजलानी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें :-मुसलामानों के खिलाफ एकजुट हुईं दुनिया की दो महाशक्तियां, हो कर रहेगा आतंक का खात्मा!
दृष्टि ने कहा कि ऐसा कान की भारी बालियां पहनने की वजह से हुआ कि मेरे दाहिने कान से अचानक खून बहना शुरू हो गया और यह काफी परेशान करने वाला था।
यह भी पढ़ें :- मोदी के विजन को ट्रंप झटका, आएगी बेरोजगारों की सुनामी, एक-एक पैसे को तरसेगा इंडिया!
दृष्टि ने आगे बताया कि सेट पर मौजूद निर्माताओं ने आनन फानन में ही मेरे लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की और चिकित्सों को बुलाया और मुझे राहत मिली।