इंतजार खत्म… अब भारतीय सेना ने शुरू किया हमला, पहले वार में 10 हलाल
भारतीय सेना ने कश्मीर में घुसे पाकिस्तानी आतंकवादियों पर हमला शुरू कर दिया है। 10 आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया है। इन आतंकवादियों को भारतीय सेना ने उरी में ही मारा है। इनमें से पांच आतंकी जवानों ने उरी के ही लक्षीपुरा में मार गिराए हैं।
सेना के हर उस जगह एक साथ हमला शुरू किया है, जहां से आतंकवादी घुसते रहे हैं। इस पूरी प्लानिंग को खास तरीके से शुरू किया गया है। घुसपैठ के हर ठिकाने पर जवान बदला लेने के लिए तैनात हैं।
#FLASH Two more terrorists killed by Army in Lachipura area of Jammu and Kashmir's Uri sector. Total 10 terrorists killed.
— ANI (@ANI) September 20, 2016
बताया जा रहा है कि सेना जल्द ही सीमापार भी कार्रवाई करेगी। इससे पहले सोमवार को सेना के डीजीएमआेे लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा था कि इस साल सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 141 आतंकियों को खत्म किया है।
उन्होंने कहा कि हम इन कायरतापूर्ण हरकतों का जवाब देने का माद्दा रखते हैं। इस बार समय और जगह हम तय करेंगे। जवाब देने की बारी अब हमारी है।