भारत पर बड़े हमले की साजिश रच रहा है लश्कर-ए-तैयबा
एजेन्सी/ लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिलकर भारतीय सुरक्षा बलों और कश्मीर समेत अन्य सीमावर्ती राज्यों में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, लश्कर कमांडर अबू दुजाना सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंप पर बड़े हमले की फिराक में है। कॉल इंटरसेप्शन और कुछ आईपी एड्रेस को ट्रेस कर पता लगाया गया है कि आतंकी सेना पर हमला कर हथियारों का जखीरा लूटना चाहते हैं।
कश्मीर में लश्कर के कमांडर अबू दुजाना ने हमला करने के लिए पाकिस्तान के लश्कर कमांडर से फंडिंग और हथियार की मांग की है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भारत के लिए एलओसी सुरक्षित नहीं है। सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में सतर्क रहने को कहा है। पाक हैंडलर से आतंकी अबू दुजाना की बातचीत में खुलासा हुआ कि उसके 10 आतंकियों के गु्रप के पास बहुत कम हथियार हैं। सेना कश्मीर में छुपे दुजाना के खूंखार साथियों अबू खालिद, अली और एहसान की तलाश कर रही है।
दुजाना 5 महीने पहले बना कमांडर
अबू दुजाना को पांच महीने पहले लश्कर कमांडर अबू कासिम की मुठभेड़ में मौत के बाद इसका टॉप कमांडर बनाया गया था। पिछले साल उधमपुर में सेना के काफिले पर हुए हमले में वह शामिल रहा था। उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम है।
हथियार लूटने पर इनाम
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, दुजाना को भारत में हमले के लिए पाकिस्तान से उसका आका सैफुल्ला साजिद निर्देश दे रहा है। साजिद ने उसे सेना से एके-47 लूटने पर एक लाख रुपए इनाम देने की पेशकश की है।