भारत की 2015-16 में FDI की स्थिति

l_fdi-in-india-1460449441एजेंसी/देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2015-16 में अप्रैल-फरवरी के दौरान इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 27.45% बढ़कर 42 अरब डॉलर रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 32.96 अरब डॉलर था।

रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार शुद्ध एफडीआई अप्रैल-फरवरी के दौरान 34.04 अरब डॉलर था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 29.66 अरब डॉलर था।

वित्त मंत्रालय के अनुसार 98% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भारत में स्वत: मार्ग से आ रहा है। साथ ही एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) की मंजूरी के रास्ते आने वाले आवेदनों की संख्या घट रही है जो एक सकारात्मक संकेत है।

LIVE TV