मोदी-थेरेसा ने किया ब्रिटेन टेक का उदघाटन, व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर

भारत और ब्रिटेननई दिल्ली| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने सोमवार को ब्रिटेन टेक सम्मेलन मे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की।  दोनों ही देशों के पीएम ने मिलकर इस सम्मेलन का उदघाटन किया। इस सम्मेलन में थेरेसा ने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और अवसरों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक विशेष संबंध साझा करते हैं।

ब्रिटेन टेक सम्मेलन

थेरेसा ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन में कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत संभवानाएं हैं। हमारा संबंध बहुत ही विशेष है। दोनों देशों के बीच एक खास जुड़ाव भी है।”

थेरेसा ने कहा, ‘भारतीय निवेश हमारी अर्थव्यवस्था के फूलने-फलने में मदद कर रहा है। हम ब्रिटेन में आर्थिक और सामाजिक सुधारों पर काम कर रहे हैं।’

यूरोपीय संघ के बाहर अपनी पहली राजकीय विदेश यात्रा के लिए थेरेसा ने भारत को चुना है। इसके लिए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद अदा किया।

पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आपने यूरोपीय संघ के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए भारत को चुना।’

उन्होंने ने कहा, ‘पिछले कुछ समय में ब्रिटेन ने लगातार विकास किया है। सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, क्लीन ऊर्जा, प्रोद्यौगिकी और कई सेक्टर में दोनों देशों के लिए इनोवेशन की खूब संभावनाएं हैं।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन को शोध के लिए लगातार काम करना चाहिए ताकि मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जा सके।

मोदी ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि ‘मेक इन इंडिया’ भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों के हिसाब से अहम होगा।

वहीं पीएम थेरेसा ने कहा कि भारतीयों के लिए ब्रिटेन की यात्रा करना आसान होगा। नियमित तौर पर ब्रिटेन आने वाले भारतीयों के लिए एक पंजीकृत यात्रा योजना है।

प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद थेरेसा मे की यह पहली भारत यात्रा है।

LIVE TV