भाजपा प्रत्याशी द्वारा किया गया आचार संहिता का उल्लंघन

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

उत्तराखण्ड: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके चलते किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री का प्रयोग वर्जित है। आज उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का मतदान हो रहा है जिसके चलते हरिद्वार लोकसभा में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है जिसमे आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी निशंक द्वारा चुनाव पर्चियों पर अपनी, नरेंद्र मोदी व चुनाव चिन्ह कमल की फोटो छापी गई है|

जिसको लोकसभा के सभी बूथों पर खुलेआम प्रयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।। अंतरिक्ष सैनी ने तहरीर देकर उचित कार्रवाही की मांग की है।

नामांकन प्रक्रिया से पहले सोनिया गाँधी का रोड शो

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदगिनी का कहना है कि हमारे द्वारा इस तरह की किसी प्रकार की पर्चियों का प्रयोग नही किया गया है। यह शरारती तत्वों का काम है।

लक्सर सी ओ राजन सिंह का कहना हैं कि एक दल द्वारा दूसरे दल के खिलाफ तहरीर दी वे है तथ्यों की जांच की जा रही है उसी के आधार पर कार्रवाही की जाएगी।

LIVE TV