
रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर : जनपद के नाथूपुर गांव में प्राचीन शिव मंदिर में लगे त्रिशूल, शिवजी की छोटी प्रतिमा और चहारदीवारी टूटने के मामले में पुलिस ने गाँव के युवक की तहरीर पर गाँव के ही तीन युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गई है |
जफराबाद थाना के नाथुपुर गांव के बाहर स्थित शिव मंदिर के प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से में लगा त्रिशूल व भगवान शंकर की छोटी सी प्रतिमा 27 जुलाई को टूटकर नीचे गिरी हुई थी |
40 लाख के गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार !
शनिवार की रात मंदिर की चहारदीवारी टूटने पर रविवार को सुबह मामले ने फिर तूल पकड़ लिया | गाँव के ओमप्रकाश शुक्ला ने उसी गाँव के राहुल,काशी,और विशाल के उपर मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी | तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गई है |