सीएम योगी का आदेश, अब यूपी की सड़कों पर दौड़ेंगी भगवा रंग की बसें
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े प्रदेश यानि यूपी की सड़कों पर अब भगवा रंग की बसें दौड़ती नज़र आएंगी। राजनीति का यह दस्तूर है कि जब किसी राज्य में किसी दल की सरकार बनती है वो पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करके अपनी नई योजनाओं को लागू करती है। इसका एक नाजारा यूपी में देखने को मिला। जी हां अब सूबे में भगवा रंग में रोडवेज बसें नजर आएंगी।
ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति के 7 सदस्यों का इस्तीफा
आपको बात दें कि योगी सरकार ने प्रदेश की बसों के रंग को सफेद और केसरिया में बदलने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश के बाद ही काम शुरू कर दिया गया है।
परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक, जब भी कोई पार्टी सत्ता में आती है तो बसों का भी रंग बदल दिया जाता है। बीएसपी सरकार में बसें नीले रंग में रंगवा दी गई थीं। इसके बाद जब सपा सरकार में आई तो बसों को हरी और लाल रंग में बदल दिया गया और अब बीजेपी सरकार है तो भगवा रंग में बसें नजर आएंगी।
VIDEO: राम रहीम के बाद ‘कृष्णम’ की अय्याशी पर तांडव… वायरल हो रही खतरनाक मांग
उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने में बसों को केसरिया और सफेद रंग में बदल दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है, मुख्यालय से आदेश निर्देश मिलते हैं, जिसके बाद काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि कुछ रीजन में बसों का रंग बदल दिया गया है।