भंयकर हादसे से बाल-बाल बचीं सारा अली खान, बच गया चेहरा

बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपने चुलबुले अंदाज के लिए फैन्स के बीच जानी जाती है। समय के साथ-साथ उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस की नाक पर चोट लग गई थी जिसे लेकर उनके फैन्स काफी चितिंत हो गए थे। अब एक बार फिर सारा चोट से बाल-बाल बची हैं। उनके साथ ये हादसा हाल ही में हुआ है।

आपको बता दें कि यह हादसा उनके साथ रविवार को हुआ, जिसका वीडियो सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। वीडियो में सारा टच अप लेते हुए कह रही हैं, ‘जीतू से कह दो नारियल पानी ले आए।’ इस दौरान जैसे ही मेकअप आर्टिस्ट टच अप करके हटता है और सारा खुद को कैमरे में निहारने लगती हैं। तभी बल्ब में ब्लास्ट होता है और वह फट जाता है।

इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सारा ने लिखा, ‘ऐसी सुबहें’। साथ ही उन्होंने इमोजी भी बनाए हैं, जिनके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि वह कितना डर गई थीं। बता दें कि सारा अली खान फिलहाल इंदौर में हैं, जहां वह लक्ष्मण उटेकर की आने वाली एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नज़र आऐंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘लुका छिपी’ का सीक्वल है। लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं किया गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देख गया था। फिल्म में धनुष संग उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अक्षय कुमार संग भी उनका रोमांस पसंद किया गया। जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है सारा अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं। अतरंगी रे फिल्म से उनका सॉन्ग चका-चक अभी भी फैंस का चहेता बना हुआ है और लोग इस पर परफॉर्म करके कई वीडियो भी बना रहे हैं।

यह भी पढ़े: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अमर कहानियां फिल्मजगत के पर्दे पर किसी से कम नहीं

LIVE TV