
लखनऊ। चुनाव के दौरान बैंको से हो रहे लेनदेन पर भी आयोग ने अपनी नजर गड़ा दी है। इस बाबत उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बैंको को पत्र लिखकर रोजाना होने वाली निकासी का व्योरा देने को कहा है। इधर निगरानी के दौरान सर्विलांस टीम व उड़नदस्तों को कई जगह मोटी रकम मिली है।
बैंको से हो रहे लेनदेन की पूरी जानकारी लेगा निर्वाचन आयोग
बैंकों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इधर चुनावी प्रक्रिया के दौरान अगर किसी व्यक्ति के बैंक खाते से नकद की निकासी अधिक होती है तो इसकी सूचना उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी।
इसके तहत अगर किसी खाते में 10 लाख से अधिक की राशि जमा होती है या निकाली जाती है। जबकि बीते दो महीने के दौरान इस प्रकार जमा या निकासी न की गई हो तो ऐसे लेनदेन संदेहास्पद होगा।
यही नहीं प्रत्याशी और उनके पति,पत्नी या आश्रितों के खातों में एक लाख से अधिक की नकदी की जमा या निकासी होती है तो इसकी जानकारी भी बैंकों को देनी होगी।