REPORTER –
PRADEEP MAHARA
बेरीनाग
नगर पालिका डीडीहाट के द्वारा राजकीय इंटर कालेज डीडीहाट के खेल मैदान में चार दिवसीय महोत्सव का आगज हो गया है।वहीं देखा जाए तो झांकी और रंगारंग कार्यक्रम के साथ महोत्सव शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने किया और कहा कहा की नगर पालिका परिषद द्वारा महोत्सव का आयोजन सराहनीय पहल है।
खबरों की माने तो नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने अथितियों का आभार प्रकट किया।कहा की महोत्सव के आयोजन से छात्र छात्राओं। का मनोबल बढेगा एवम स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
महफूज नहीं बेटियां ! पहले हैदराबाद , अब उन्नाव…
महोत्सव में चार दिनों से प्रदेश मुख्य कालाकारों सहित सूचना और संस्कृति विभाग के टीमों के साथ ही स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी।