बेंगलुरू के कॉलेज में लगे आजादी के नारे, बुरहान को बताया हीरो  

बेंगलुरू के काॅलेजबेंगलुरू। जेएनयू में देश विरोधी नारों के बाद अब बेंगलुरू के यूनाइटेड थियोलॉजिकल कॉलेज में भी कश्‍मीर की आजादी और भारतीय सेना के खिलाफ नारे लगे हैं। इन नारों के खिलाफ एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद से ही कॉलेज में तनाव का माहौल बना हुआ है। बीजेपी के कार्यकर्ता बेंगलुरू के काॅलेज में लगे इन नारों के खिलाफ आज बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बेंगलुरू के काॅलेज में आयोजित हुई थ्‍ाी कश्‍मीर पर कार्यशाला

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया की ओर से युनाइटेड थियोलॉजिकल कॉलेज परिसर में कश्मीर में कथित मानवाधिकार के हनन को लेकर ‘टूटे परिवार’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

इस कार्यशाला में कश्मीर में सेना की भूमिका को लेकर एक प्रतिभागी की टिप्पणी को लेकर वाद-विवाद हो गया। इस वाद विवाद में कश्मीर के कुछ लड़कों ने आजादी के नारों के साथ कश्मीर में भारतीय सेना की तैनाती का विरोध किया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब हुआ एक और बड़ा ऐलान, पाकिस्‍तान में घुसकर फहराएंगे तिरंगा

इतना ही नहीं इन छात्रों ने आतंकी बुरहान को अपना हीरो भी बताया। कुछ छात्रों ने जब इस बात का विरोध किया तो झड़प भी हुई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

फिलहाल कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस वाले तैनात हैं। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इससे पहले दिल्ली के जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे थे जिसको लेकर देश भर में बवाल हो चुका है।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने किया हरक सिंह का विरोध, कहा- हद में रहें हरक

LIVE TV