बुलंदशहर में सहायक चकबंदी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, चकबंदी के नाम पर मांगे 18 हजार रूपये

REPORT- KAPIL SINGH/BULANDSHEHAR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में लगे हैं मगर रिश्वतखोर अधिकारी आज भी बाज नहीं आ रहे ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है जहां एक सहायक चकबंदी अधिकारी ने एक किसान से चकबंदी के नाम पर 18 हज़ार रुपये  की रिश्वत वसूली ली.

पीड़ित किसान ने रिश्वत लेने का वीडियो बना वायरल कर दिया और आरोपी सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में तहरीर दे रिपोर्ट दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है.

रिश्वत लेते वीडियो वायरल

मगर अभी तक पुलिस ने चकबंदी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। हालांकि अपर जिलाधिकारी  वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं। वायरल वीडियो 5 दिन पुराना है.

रिश्वत की रकम गिन रहा यह है बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील में सेवारत सहायक चकबंदी अधिकारी रामचरन शर्मा, जिस पर शिकारपुर  तहसील क्षेत्र के गांव अनोना निवासी राजेन्द्र सिंह से गांव में चकबंदी के नाम पर ₹25000 की रिश्वत मांग कर ₹18000 की रिश्वत वसूलने का आरोप है।

दरअसल इन दिनों  अनोना गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। चकबंदी में राजेन्द्र का खेत भी शामिल किया गया हैं। किसान अलग-अलग चकों को संयुक्त चक कराने के लिए किसान सहायक चकबंदी अधिकारी के दफ्तर के लगातार चक्कर काट रहा था।

अयोध्या में हुआ वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन, पौधरोपण में स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर लिया भाग

लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई, आरोप है बाद में सहायक चकबंदी अधिकारी ने किसान से 25 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी।

किसान ₹18000  लेकर सहायक चकबंदी अधिकारी के घर पहुंचा और उसने रिश्वत की रकम वसूल ली, जिसका  किसान ने रुपए देते समय वीडियो बना लिया, वीडियो 5  दिन पुराना बताया जा रहा है।

किसान से सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने के वायरल वीडियो की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच एसओसी को सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV