बुलंदशहर में दहेज़ उत्पीड़न के मामले में पत्नी को दिया तीन तलाक, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: कपिल सिंह/बुलंदशहर
देश देश में तीन तलाक विरोधी कानून लागू होने के बावजूद मुस्लिम महिलाएं आज भी तीन तलाक का दंश झेल नहीं है. ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है.
जहां एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज उत्पीड़न के मामले में फैसला न करने पर उसके ही घर में घुस तीन बार तलाक तलाक दे डाला, पुलिस ने पीड़िता द्वारा आत्महत्या की धमकी दिए जाने के बाद आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली में अपने परिजनों के साथ न्याय की गुहार लेकर आयी ये है तीन तलाक पीड़िता गुलशन, जिसका निकाह 4 वर्ष को उसके ही गांव के कादर के साथ हुआ था । आरोप है कि दहेज उत्पीड़न के मामले का फैसला न करने पर कादर ने आज उसके घर में घुसकर तीन बार तलाक कहकर पत्नी को तलाक दे डाला।
दरअसल 2015 में गुलशन का निकाह कादर के साथ हुआ था और अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गुलशन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद गुलशन ने अपने पति सहित छह लोगों के खिलाफ 1 महीने पूर्व खुर्जा देहात थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।
बुलंदशहर के खुर्जा में अज्ञात महिला की हत्या, आरोपी फरार
3 तलाक देने वाले पति के खिलाफ थाने पहुंची पीड़िता को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में ही आत्महत्या की धमकी देनी पड़ी। तीन तलाक पीड़िता की आत्महत्या की धमकी सुन पुलिस ने तीन तलाक देने वाले आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर डाला।
तीन तलाक विरोधी कानून बनने के बाद बुलंदशहर में तीन तलाक विरोधी कानून के तहत पहला मामला दर्ज हुआ है और पुलिस अब मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।