बुलंदशहर में दरोगा पर लगा दबिश के बहाने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप

REPORT- कपिल सिंह/बुलंदशहर

जिनके कंधों पर आपकी सुरक्षा का दायित्व है जब वो ही भक्षक बन जाये , तो फिर आपकी सुरक्षा कैसे होगी, ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है, जहां योगी के दरोगा पर एक महिला ने दबिश के बहाने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।

पीड़िता का दावा है कि वह अपने भाई के घर रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई थी, और दरोगा सतप्रकाश ने घर के घुस उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात की।

दरोगा की करतूत

मामले को लेकर जहां पीड़ित महिला आरोपी दरोगा के खिलाफ  कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रही है , वही  एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

जब कि आरोपी दरोगा पहासू थाने के एसओ की 3 दरोगाओं द्वारा सी ओ से सट्टा कराये जाने की शिकायत करने पर एसओ पर ही साजिश रचने का आरोप लगा रहा है। हालांकि एसएसपी मामले की जांच कर कार्यवाही करने का दावा कर रहे हैं ।

ये तस्वीर है बुलंदशहर के पहासू कस्बा चौकी इंचार्ज  दरोगा सत प्रकाश की,  जिस पर  ये महिला घर में घुस कर जबरन छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रही है।

दरअसल  बीती देर रात को आरोपी दरोगा 100 नंबर की सूचना पर  महिला के घर बिना महिला पुलिस को साथ लिए दबिश देने  गया था, पीड़िता की माने तो  दरोगा सतप्रकाश  ने उसका हाथ पकड़ छेड़छाड़ की, अब पीड़ित महिला आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रही है।

बाराबंकी में दो छात्राओं को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

हालांकि बुलन्दशहर के एसएसपी मामले की जांच कर कारवाही का दावा कर रहे है। पुलिस की माने तो  100 नंबर पर महिला के घर मे अनैतिक कार्य करने की किसी ने सूचना दी थी  और इसी सूचना पर दरोगा सतप्रकाश दबिश देने  महिला के घर मे घुस गया, वो भी बिना महिला पुलिसकर्मियों को साथ लिए।

आरोपी दरोगा की माने तो एस ओ पहासू सट्टा कर रहे है, जिसकी 3 दिन पहले 1सी ओ शिकारपुर से थाने के 3 दरोगाओं ने शिकायत की ओर एसओ ने साजिश के तहत फसा दिया।

प्राथमिक जांच में छेड़छाड़ का मामला सामने नही आया है, मगर बिना महिला पुलिसकर्मी को साथ लिए ओर गजेटेड अफसर को बताए दबिश देना गलत है, इसीलिए आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, ओर मामले की जांच सी ओ को सौप दीं गयी है।

LIVE TV