बिहार में ‘रूल ऑफ लॉ’ लागू है, लागू रहेगा : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्रीपटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि बिहार में ‘रूल ऑफ लॉ’ लागू है और आगे भी लागू रहेगा। किसी भी पार्टी का कितना भी बड़ा नेता हो, कानून से बच नहीं सकता। रूल ऑफ लॉ से कोई समझौता नहीं हो सकता। पटना के हज भवन में शराबबंदी को लेकर आयोजित जनता दल (युनाइटेड) की कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य में न्याय और कानून का राज कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि अपराधी को सजा दिलाना हमारा कर्तव्य है। राज्य में अपराध पर लगाम लगाने की हर कवायद की जा रही है।”

बिहार के मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में अपराध कम हुए हैं। अपराध के आंकड़ों में राज्य का स्थान काफी नीचे है, फिर भी अगर कहीं एक घटना होती है तो उसे बड़े पैमाने पर उछाला जाता है।

नीतीश ने नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा, “नोटबंदी पर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन तो कर दिया, लेकिन अब देखना है कि 50 दिन के बाद क्या होता है।”

महागठबंधन में मतभेद की खबरों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा, “महागठबंधन में मतभेद जैसा कुछ नहीं है। सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं। हमारा काम विपक्ष को दिखता नहीं है।”

नीतीश ने नोटबंदी के बाद के हालात को लेकर तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा, “नोटबंदी का फैसला तो ठीक है, पर इसके लिए पूरी तैयारी नहीं की गई। बिहार में हमने लोक शिकाकत केंद्र की शुरुआत की, लेकिन हमारे लोक शिकायत केंद्र में एटीएम जैसी कतार नहीं है, क्योंकि हमने इसे पूरी तैयारी के साथ लागू किया।”

नीतीश ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। ‘सात निश्चय’ पर सरकार अडिग है, सातों हर हाल में पूरे किए जाएंगे।

LIVE TV