बिग-बी के जबरा फैन निकले इमरान हाशमी,शेयर कि बचपन की यादें
मुंबई अमरहाल ही में रिलीज हुई फिल्म बॉडी में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आए इमरान हाशमी बचपन के दिनों से ही बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं। स्कूल के दिनों में तो बिग बी के प्रति उनका क्रेज अलग ही स्तर पर था। जल्द ही दोनों रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं और अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
बिग बी के प्रति अपनी दीवानगी का बचपन का किस्सा साझा करते हुए इमरान ने कहा, ‘बचपन से ही मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। स्कूल से घर वापस लौटने के बाद मैं तब तक खाना नहीं खाता था जब तक कि टीवी पर शोले या मिस्टर नटवरलाल प्ले नहीं होता था। सात-आठ साल की उम्र से ही उनके प्रति मेरी गजब की दीवानगी थी।’
बिग बी के साथ काम करने के बारे में इमरान का कहना है, ‘उनके साथ फिल्म में काम करने का शानदार अनुभव है। वह हमेशा कुछ नया देने की कोशिश करते हैं। इतने अनुभव वाले अभिनेता की सेट पर मौजूदगी एक अलग ही माहौल बनाती है। सेट पर उन्हें करीब से काम करते हुए देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’
आखिर क्या है ‘तबलीगी जमात’ ? क्यों बना कई लोगों के संक्रमित होने की वजह…
चेहरे के बारे में बात करें तो यह फिल्म कुछ दोस्तों के बारे में है जो शिमला के एक बंगले में एकत्र होते हैं और मनोवैज्ञानिक खेल खेलते हैं। फिल्म में जहां इमरान हाशमी ने एक उद्यमी का किरदार अदा किया है तो वहीं अमिताभ बच्चन रिटायर्ड वकील के रोल में हैं। चेहरे के अलावा इमरान, संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा में भी दिखेंगे। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में इमरान ने पुलिस अफसर का किरदार अदा किया है। फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी स्तर पर है हालांकि कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग अभी रोक दी गई है।