
मुंबई। बाहुबली 2 की सफलता से सभी हैरान हैं। इस फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। और अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान भी बाहुबली से डर गए हैं। खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ को पोस्टपोन कर दिया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक आमिर और यशराज फिल्म्स ने ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ को पोस्टपोन कर दिया है। फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह भी काफी दिलचस्प है।
दरअसल, ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारत और ब्रिटिशर्स की आजादी से पहले की लड़ाई दिखाई जाएगी। जिस वजह से इसमें तलवारबाजी भी दिखाई जाएगी और ये तो सभी जानते हैं कि हाल ही में ‘बाहुबली 2’ रिलीज हुई है, जिसने भारतीय सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिस वजह से अब हर फिल्ममेकर के लिए टफ कॉम्पटिशन हो गया है।
बस इसलिए यशराज फिल्म्स और आमिर ने अपनी फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए फिल्म को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है। आमिर की फिल्म के लिए इंटरनेशनल टीम को हायर कर दिया है।
बता दें कि फिल्म में आमिर के साथ-साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं। इसके साथ ही आमिर के अपोजिट सना शेख नजर आने वाली हैं, जिन्होंने ‘दंगल’ में आमिर की बेटी का किरदार निभाया था।