मुंबई : एक्ट्रेस कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म बार बार देखो के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
कटरीना और सिद्धार्थ दोनों ही फिल्म को प्रमोट करने का मौका कहीं भी नहीं छोड़ते.
लेकिन इन दोनों को उस वक्त झटका लगा जब फिल्म प्रमोशन की वजह से उन्हें एयरइंडिया की फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें; स्वरा भास्कर ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा राज
दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से मुंबई अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरने के लिए तैयार थी.
लेकिन कटरीना और सिद्धार्थ फैंस से मिलने और फिल्म को प्रमोट करने में इतना बिजी थे कि बोर्डिंग में देरी कर दी.
यह भी पढ़ें; मुबारकां, अर्जुन कपूर की शादी तय
इसलिए दोनों एक्टर्स को फ्लाइट में बैठने नहीं दिया गया.
एयरपोर्ट के एक ऑफिसर के अनुसार, जब बोर्डिंग पासेस की चेकिंग हो रही थी, तो ये दोनों एक्टर्स एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री एरिया में ‘बार बार देखो’ का प्रमोशन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दोनों एक्टर्स को बताया गया था यह फ्लाइट रात 9:40 बजे उड़ान भरेगी.
लेकिन फिर भी दोनों एक्टर फ्लाइट पर नहीं चढ़े और फ्लाइट को डिले करना पड़ा.
आखिर में जब फ्लाइट के बाकी पैसेंजर ने इस बात का विरोध किया तब रात 10:45 बजे फ्लाइट ने यात्रा शुरू की.
ऑफिसर ने कहा कि ये कटरीना और सिद्धार्थ का खुद का फैसला था इसलिए दोनों प्लेन पर चढ़े ही नहीं.
उन्हें किसी ने फ्लाइट पर चढने से मना नहीं किया.
बार बार देखो में पहली बार
बार बार देखो में पहली बार कटरीना और सिद्धार्थ की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
सिद्धार्थ और कटरीना कई शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ सुपरहिट हुआ है.
यह फिल्म नौ सितम्बर को रिलीज़ होगी.