बापू की आज 151वीं जयंती, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया है। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते नमन किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारो से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गद करते रहेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजय घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। भारत माता के उस महान सपूत ने अभूतपूर्व समर्पण और सत्यनिष्ठा से देश की सेवा की। हरित क्रांति व श्वेत क्रांति में मूलभूत भूमिका और युद्धकाल में सुदृढ़ नेतृत्व के लिए सभी देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते है।’