
जम्मू-कश्मीर: एक लड़की के साथ पिता ने रेप किया तो वह सदमे में आ गई| घर पर जब वह अकेली थी तो उसने जहर खा लिया| घरवाले उसे अस्पताल ले गए तो वहां उसने अपने बारे में घटी सारी घटना के बारे में अस्पताल वालों को बताया|
अस्पताल वालों ने पुलिस को सूचित किया| पुलिस ने रेप के आरोप में लड़की के पिता को गिरफ़्तार कर लिया| रिश्तों को तार-तार कर देने वाली ये घटना जम्मू -कश्मीर के बांदीपोरा जिले की है|
बांदीपोरा के एक गांव में लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली| जब वह घर में अकेली थी, तब उसने जहरीला पदार्थ खा लिया| लड़की की जब हालत खराब होने लगी तो घरवाले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए|
शाहजहांपुर में बसपा पर गरजे अमित शाह- बोले, चुनाव आते ही बहन जी को आम्बेडकर जी याद आ आते हैं
अस्पताल में लड़की का इलाज शुरू हुआ लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी| अस्पताल में लड़की ने अपने साथ घटी घटना के बारे में अस्पताल कर्मियों को बताया कि उसके पिता ने रेप किया जिसके वजह से वह सदमे में थी| अस्पताल कर्मियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी|
बयान देने के बाद लड़की की मौत हो गई| पुलिस ने लड़की की बॉडी कस्टडी में ली और उसे मेडिकोलिगल औपचारिकता के लिए भेज दिया| लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस ने मामला अरागाम थाने में आईपीसी की धारा 306,376,509 के तहत दर्ज किया| पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे आरोपी का मोटिव क्या था?