बदले बागी के तेवर, सिंगल स्क्रीन पर मचाया धमाल
मुंबई। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो चुका है। इस फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा है। आपको बता दें कि पहले हफ्ते ही फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई कर ली है। शब्बीर खान ने बागी को डायरेक्ट किया है। पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.94 करोड़ का रहा था। फिल्म ने शनिवार को 11.13 करोड़ रुपए और रविवार को 15.51 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की अभी तक की कमाई 38.58 करोड़ रुपए हो गई।
फ़िल्मी बाज़ार की जानकार कोमल नाहटा ने कहा कि सिर्फ मल्टीप्लेक्स ही नहीं, बल्कि सिंगल स्क्रीन पर भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। ऑडियंस की भीड़ सभी जगह उमड़ रही है। नाहटा ने ट्वीट कर कहा कि बागी के लिए वीकऑफ बेहतरीन रहा। कहा जा रहा है कि इस तरह का कलेक्शन लम्बे समय से देखने को नहीं मिला है।
बागी फिल्म का कोमल नाहटा का ट्वीट
Outstanding weekend for #Baaghi Collections in single-screen cinemas are of the kind not seen since long
— Komal Nahta (@KomalNahta) May 2, 2016
बागी 29 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। ‘हीरोपंती’ के बाद शब्बीर के साथ टाइगर की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में सुधीर बाबू और सुनील ग्रोवर भी हैं।
फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले रॉनी (टाइगर श्रॉफ) की है, जिसे बहुत गुस्सा आता है। उसके पिताजी उसे गुस्से पर कंट्रोल करने के लिए केरल के एक एकडेमी में भेजते हैं। केरल जाते वक्त उसकी मुलाकात ट्रेन में सिया खुराना (श्रद्धा कपूर) से होती है।
सिया में भी वही जोश और जूनून होता है जो रॉनी में है। फिल्म के शॉट्स को देखकर लगता है कि अपनी दूसरी फिल्म में टाइगर ने खुद को और भी ज्यादा निखारा है। वहीं श्रद्धा भी एक्शन और रोमांस के अवतार में दिलचस्प लगती हैं।
विलेन राघव का किरदार निभाते हुए साउथ के स्टार सुधीर बाबू ने काफी उम्दा काम किया है। बाकी कलाकारों ने भी फिल्म में ठीक काम किया है। सुनील ग्रोवर ने भी श्रद्धा के पिता की भूमिका बखूबी निभाई है। उनकी कॉमेडी भी काबिल ए तारीफ है। वहीं, संजय मिश्रा का भी छोटा और अच्छा रोल है।