काशीपुर। अक्सर विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहने वाले काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर उत्तराखंड के माहौल को गरमाने का काम कर दिया है|
प्रेस वार्ता के दौरान चीमा ने कहा, ‘हरीश रावत जी अपने कुनबे को नही संभाल पाये| बीजेपी ने अपना कोई दखल नहीं दिया बल्कि इन्ही कांग्रेस का अपना कुनबा जो भ्रष्टाचार में लिप्त था वो ही आपस में फटा जिसमें से नौ टूटकर हमारे पास मदद मांगने को आये।
चीमा के इस बयान के बाद जब पत्रकारों ने यह पूछा कि कांग्रेस से आने वाले लोग बीजेपी में उथल पुथल नही मनाएंगे ?” तो इसका जबाब देते हुए भाजपा विधायक ने स्पष्ट कहा कि डाकू भी साधूओ में आकर साधू बन जाता है।